अमृतसर:पंजाब : 14 जनवरी । पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जालंधर से सांसद संतोख चौधरी का दिल का दौरा पडने से आज निधन हो गया।
संतोख चौधरी के निधन की खबर फैलते ही कांग्रेस एंव परिजनों में शोक की लहर फैल गई । मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है। सांसद चौधरी 76 साल के थे और दूसरी बार जालंधर से सांसद चुने गए थे।बताया जा रहा है कि संतोख चौधरी को भारत जोडो यात्रा में पैदल चलते समय सीने में दर्द होने पर साथ चल रहीं एम्बूलेैंस में ले जाया गया । नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्होने दम तोड दिया ।
संतोख सिंह जालंधर से मौजूदा सांसद थे। वह दूसरी बार सांसद बनकर 2019 में लोकसभा पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने 2014 में जीत दर्ज की थी। 1978 में अपना राजनीतिक सफर पंजाब युवा कांग्रेस नेता के तौर पर शुरू किया।