जयपुर, 13 अप्रैल। आध्यात्मिक मार्गदर्शक कमलेश डी. पटेल (दाजी) ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।
गहलोत ने पद्म भूषण से सम्मानित पटेल एवं उनके संस्थान द्वारा किए जा रहे हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्रों व विभिन्न सामाजिक सरोकारों के कार्यांे यथा नशामुक्ति एवं वृक्षारोपण इत्यादि कार्योें की तथा बाल कलाकारों की प्रशंसा की। उन्होंने पटेल द्वारा रामचंद्र मिशन के विभिन्न आश्रमों के माध्यम से देश-विदेश में आध्यात्मिक रचनात्मक कार्यों से समाज निर्माण के सार्थक प्रयासों को सराहा।
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के दौरान पटेल ने ध्यान के द्वारा समाज में व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन में आंतरिक संतुलन प्राप्त करने पर चर्चा की।