मृणालिनी श्रीवास्तव NDRF निदेशक नियुक्त

Mrinalini -Srivastava -appointed- as- Director- of- NDRF-kayastha-today-delhi-india

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर ।भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी मृणालिनी श्रीवास्तव को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में निदेशक नियुक्त किया है ।

गृह मंत्रालय ने 2002 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी मृणालिनी श्रीवास्तव को गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया था।