मुख्तार अंसारी दोषी करार

Mukhtar- Ansari- convicted-varanashi-uttar-pradesh-india

वाराणसी, 5 जून । विशेष न्यायाधीश (एमपी-एलएलए कोर्ट)  अदालत ने आज अवधेश राय हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है।

अवधेश राय की करीब 32 साल पहले हत्या कर दी गई थी । अदालत इस मामले में दोषी ठहराए गये मुख्तार अंसारी को मध्याहन बाद सजा सुनायेगी । मुख्तार अंसारी मौजूदा समय बांदा जेल में बंद है ।