गांजीपुर, 29 अप्रैल । गांजीपुर की एमपी एमएलए न्यायालय ने माफिया मुख्तार अंसारी और उसके भाई सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनायी है ।
न्यायालय ने मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए दस साल की सजा सुनाई है। साथ ही पांच लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। न्यायालय ने सांसद अफजाल अंसारी को भी दोषी करार देते हुए चार साल की कैद ओैर एक लाख रूपए का जुर्माना लगाया है ।
सांसद अफजाल अंसारी को सजा होने के साथ ही उसकी सांसद की सदस्यता जाना तय लग रहा हेै ।