गैंगस्टर राजू ठेहट का मर्डर

Murder -of -gangster- Raju -Thehat-sikar-rajasthan-india

सीकर, 3 दिसम्बर । वर्चस्व की लड़ाई के चलते राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का आज सीकर में दिनदहाडे गोलियां मार कर हत्या कर दी ।

लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली है। राजू ठेहट कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था । हत्याकांड में 5 तेजतर्रार शूटर शामिल थे। इनमें से कुछ की पहचान हो गई है ।पुलिस ने अपराधियों की गिरफतारी के लिए सघन अभियान छेड रखा है ।पुलिस ने बताया कि शहर के पिपराली रोड पर ठेहट का घर है। ठेहट की गैंग शेखावाटी में काफी सक्रिय थी और आनंदपाल गैंग से भी उसकी दुश्मनी थी। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद भी दोनों गैंग में वर्चस्व की लड़ाई जारी थी।