नरेन्द्र मोदी तीसरी बार  प्रधानमंत्री बनेंगे। डॉ पूनियां

Narendraginagar-- Modi -will- become -Prime- Minister- for- the -third- time -BJP -will- win- more- than -300 seats -in -2024- Dr-satish- Pooniya-gandinagar-gujrat-india

गांधीनगर, 14 अक्टूबर । राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने  कहा कि, वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला और बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी एनडीए की सरकार बनी और  नरेंद्र मोदी  देश के प्रधानमंत्री बने और 2019 में दूसरी बार जन-कल्याणकारी नीतियों और बुनियादी विकास के बूते पर 2024 में भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतकर तीसरी बार  नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

आजादी का आंदोलन और उसके बाद आपातकाल का आंदोलन उसके बाद श्रीराम जन्मभूमि का आंदोलन और यह चौथा अवसर था जब देश में इस तरीके के का परिवर्तन आया, यह परिवर्तन था कांग्रेस की अराजकता के खिलाफ, वंशवाद के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ और इस देश में उन सब मुद्दों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी को नकारा और भारतीय जनता पार्टी को स्वीकारा, आज जो देश में और केवल देश ही नहीं दुनिया में गुजरात के विकास मॉडल की चर्चा होती है।

गुजरात और राजस्थान दोनों का संबंध भाई जैसा है, पड़ोसी भी हैं और आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक इस तरीके के रिश्ते बरसों बरस तक रहे और उस रिश्ते के नाते क्योंकि इस समय देश और दुनिया में राष्ट्रवाद को मान्यता मिली है, इसे और ऊर्जा मिले ताकत मिले, गुजरात में भारतीय जनता पार्टी मजबूत बहुमत के साथ सरकार बनाए, इसी मंशा के साथ राजस्थान से मैं और पूरी टीम भारतीय जनता पार्टी राजस्थान का पूरा परिवार गुजरात के कार्यकर्ताओं को सहयोग करने के लिए गुजरात के जनमानस को अपील करने के लिए यहां आए हैं और चुनाव तक गुजरात में भाजपा के विजय संकल्प 2022 को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।