Jaipur जयपुर ,30 अगस्त । देश की प्रतिष्ठित व सबसे पुरानी हर्निया सर्जन्स की संस्था Hernia Society of India हर्निया सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा राजस्थान हर्निया सोसाइटी एवं साकेत हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1, 2 एवं 3 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन – “एचएसआईकोन 2022” का आयोजन बिड़ला ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।
समेलन के आयोजन अध्यक्ष एवं राज्य के पायनियर लेप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जन डॉ. जितेन्द्र चावला ने बताया कि कांफ्रेंस के प्रथम दिन 1सितंबर को देश एवं राज्य के प्रमुख सर्जन्स द्वारा विभिन्न प्रकार के साधारण व जटिल ऑपरेशन वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा, जिस के तहत Saket Hospital, jaipur साकेत हॉस्पिटल में ऑपरेशन किए जायेंगे एवं बिड़ला ऑडिटोरियम में लाइव प्रसारण किया जायेगा जिस से कांफ्रेंस में उपस्थित सर्जन्स दूरबीन द्वारा हर्निया ऑपरेशन में तकनीकी बारीकियों को देख सकें व हर्निया सर्जरी के क्षेत्र में नित्य नए हो रहे बदलाव को सीख कर दक्षता हासिल कर सकें एक विशेष रोबोटिक हर्निया सर्जरी के सेशन में अमेरिका से तीन विशेषज्ञ सर्जन्स डॉ. शिरीन, डॉ. कोनराड बेल्सर व डॉ. रॉक्सन लीयू द्वारा वर्चुअल लाइव प्रसारण किया जायेगा।
“एचएसआईकोन 2022” के आयोजन सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि कांफ्रेंस के अगले दो दिन एकेडमिक सेशंस होंगे, जिस में देश एवं राज्य के प्रमुख सर्जन्स अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे व अपने अनुभव साझा करेंगे, पैनल डिस्कशन होंगे व वीडियो प्रेजेंटेशन होंगे।
सम्मेलन को विशेष रूप से बेल्जियम के सुप्रसिद्ध हर्निया विषेशज्ञ डॉ. मार्क मिसरेज संबोधित करेंगे।
डॉ. जितेन्द्र चावला ने आगे बताया कि एक विशेष सेशन के अंतर्गत हर्निया क्षेत्र में हाल ही में पब्लिश हुए अंतरराष्ट्रीय रिसर्च पेपर्स की व्याख्या की जाएगी।
साकेत हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. प्रवीण मंगलूनिया ने बताया कि इस उच्चस्तरीय साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस में मेडिकल क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रही तकनीक पर भी एक सेशन का आयोजन किया गया है, जिस में आई. आई. टी. मुंबई व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के विशेषज्ञ हर्निया में भविष्य में प्रयुक्त होने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नैनो टेक्नोलॉजी पर व्याख्यान देंगे।
यह प्रथम अवसर है कि जयपुर में “हर्निया” विषय पर 3 दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के सुप्रसिद्ध हिंदुजा हॉस्पिटल मुंबई के डॉ. दीपराज भंडारकर , मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के डॉ. मनीष बैजल व डॉ. सुमीत शाह, मणिपाल हॉस्पिटल दिल्ली के डॉ. रणदीप वधावन, औरंगाबाद के डॉ. विजय बोरगांवकर, मुंबई के डॉ. अश्विन मसूरकर, कलकत्ता के डॉ. सरफराज बैग व जयपुर के डॉ. आर. के. जैनव, डॉ. जितेन्द्र चावला, डॉ. राजेश शर्मा 1सितंबर को ऑपरेटिव वर्कशॉप में हर्निया के कई लाइव ऑपरेशन करेंगे।
साकेत हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. ईश मुंजाल ने बताया कि हॉस्पिटल के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित कांफ्रेंस व वर्कशॉप का आयोजन करना अत्यंत जिम्मेदारी व गर्व की बात है, इस राष्ट्रीय कांग्रेस में देश भर से 700 से ज्यादा सर्जेंस भाग लेंगे।