राष्ट्रीय सांस्कृतिक पदयात्रा 28 सितंबर से

National -Cultural -Padyatra -from 28th -September-alwer-rajasthan-india

अलवर, 25 सितम्बर । राष्ट्रीय सांस्कृतिक पदयात्रा भगत सिंह के जन्म दिवस पर 28 सितंबर से राजस्थान के अलवर जिले में आरंभ हो रही है तथा इसका समापन 02 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर राजस्थान प्रदेश में हो रहा है।

यह यात्रा देश के 22 राज्यों में भी शुरू हो रही है तथा इसका समापन 2024 में 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहीद दिवस अवसर पर नई दिल्ली में होगा।पदयात्रा का उद्देश्य देश की लोक-सांस्कृतिक, जन सांस्कृतिक और पारंपरिक कला रूपों के माध्यम से जनता के साथ परस्पर संवाद,प्रेम व भाईचारा स्थापित करना है

हम सब मिलकर प्रेम की बात करें, प्रेम जो, बंधुत्व,समता,और न्याय की पैरोकारी करता है, प्रेम जो ,कबीर बनकर पाखंड पर प्रहार करता है,प्रेम जो भाषा ,धर्म, जाति नही देखता और इन सब पहचानो से मुक्त इंसानियत का आदर्श बन जाता है। पद यात्रा में बापू,भगत,अशफाकुल्लाह, बिस्मिल,विवेकानंद,आंबेडकर, नेहरू,की बातें करें और उनके आदर्शों, विचारों की गीत मिलकर गुनगुनाएं। कदम से कदम मिलाकर इंसानियत के प्यार मोहब्बत के, प्रेम, समता, न्याय, और भाईचारा का संदेश लेकर आम आवाम के बीच समानता और प्रेम के गीत गाए।

पद यात्रा में गीत-संगीत,नृत्य,नाटक,और संवाद जैसे अनेकों आयोजनों के साथ इंसान के हर तरह श्रम को सम्मान देते हुए, दिल की रंजिशों को, भेदभाव को मिटाकर, आज़ादी से प्यार और देश के प्रति प्रेम लेकर हम गांव-गली-चौराहों सड़कों पर निकल पड़े हैं।
पदयात्रा में, सभी प्रगतिशील,सामाजिक,सांस्कृतिक संगठनों,कलाकारों, कवियों लेखकों,संगीत कारों,लोक कलाकारों, बुद्धिजीवियों,सामाजिक- सांस्कृतिक प्रेमियों, सहयोगी और अज़ीज दोस्तों को आमंत्रित हैं। आइए इंसानियत को निभाते हुए रूमानियत का भी फर्ज़ भी निभाएं ।

पद यात्रा को लेकर अधिक जानकारी संजय विद्रोही ,महासचिव प्रदेश राजस्थान इप्टामोबाइल नम्बर 9413341651 पर प्राप्त कर सकते है।