राष्ट्रीय कवि संगम का संभाग सम्मेलन एवं काव्य गोष्ठी कल

National- Kavi- Sangam's- division -conference- poetry -seminar- tomorrow-jaipur-rajasthan-india

जयपुर,1 दिसम्बर । राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से कल शुक्रवार प्रातः 11:00 बजे अजमेरी गेट के निकट स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स में जयपुर संभाग के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

National- Kavi- Sangam's- division -conference- poetry -seminar- tomorrow-jaipur-rajasthan-india
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल करेंगे संबोधित

राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश महामंत्री विवेकानंद शर्मा ने बताया कि संभाग सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, राष्ट्रीय मंत्री योगेंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष जोगेश्वर गर्ग एवं प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर पारीक शामिल होंगे।कार्यक्रम मे जयपुर शहर के अनेक कवि भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने तथा संगठनात्मक विस्तार पर विचार किया जाएगा।

राष्ट्रीय कवि संगम के संभाग अध्यक्ष योगेश वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ढूंढाडी के वरिष्ठ कवि स्वर्गीय बिहारी शरण पारीक, स्वर्गीय कल्याण सिंह राजावत एवं उर्दू भाषा के साहित्यकार स्वर्गीय मोअज्जम अली को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। काव्य साधिका रा क स की अध्यक्षा डॉ रानी तंवर ने बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम राष्ट्रवादी विचारधारा का मंचीय कवियों का देश का सबसे बड़ा संगठन है तथा संगठन नवोदित कवियों को मंच प्रदान करने का कार्य लंबे समय से कर रहा है।

संपर्क सूत्र : 99283 55510