राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता सम्पन्न

National- Moot- Court- Competition -concludes-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 25 अगस्त ।बार काउंसिल आफ इण्डिया ट्रस्ट के सहयोग से एन.आई.एम.एस. (निम्स) विश्वविद्यालय के तत्वाधान में तीन दिवसीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2023 का जयपुर में आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में देश भर के 50 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थानों, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहवर्धक रूप से भाग लिया ।
विधि विद्यार्थियों को अपनी विधिक अन्तदृष्टि और चतुर वकालात कौशल प्रदर्शित करने के अवसर प्राप्त हुए, साथ-ही-साथ विधि विद्यार्थियों को अपनी व्यावसायिक प्रतिभा को प्रदर्शित करने तथा विधिक कौशल को निखारने एवं छात्रों, शिक्षाविदों और कानूनी पेशेवरों के बीच विधिक, न्यायिक विषय पर चर्चा का सुअवसर मिला ।

विधि विशेषज्ञों और प्रसिद्ध अधिवक्ताओं के साथ इस कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मौजूद रहे।  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विधि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. अरूण कुमार पाण्डेय, परिक्षा नियंत्रक डाॅ. फरबट सिंह, सहा0 कुलसचिव प्रशान्त कुमार, डाॅ. संजय सिंह, डाॅ रवि तोमर, प्रवीन कुमार जंजुआ ने प्रतिभागी विधि छात्राओं का स्वागत किया ।