‘‘राष्ट्रीय महिला अधिवेशन 28-29 को जयपुर में 

National- Women's -Convention -in -Jaipur -rajasthan-india

जयपुर 27 जनवरी । अखिल भारतीय सरकारी राज्य कर्मचारी महासंघ का दो दिवसीय ‘‘राष्ट्रीय महिला अधिवेशन’’ 28जनवरी  से कृषि अनुसंधान केन्द्र दुर्गापुरा, जयपुर में होगा ।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश महामंत्री तेजसिंह राठौड ने बताया कि भारतीय स्तर पर महिला कार्मिकों के संदर्भ में वृहद चिंतन किया जावेगा एवं महिलाओं के राष्ट्रीय विकास में प्रत्यक्ष योगदान आधारित चर्चा होगी। इसमें पुरानी पेंशन योजना पर भी विस्तृत चर्चा कर पी.एफ.आर.डी.ए. बिल को प्रत्याहारित (विड्रो) करने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार की जावेगी।

राठौड ने बताया कि  राष्ट्रीय स्तर पर संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में महिलाओं द्वारा किये जा रहे नवाचारों व उनकी सर्वांगीण विकास के सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किये जावेंगे। प्रातः 09.00 बजे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का आरंभ होगा। अधिवेशन में अखिल भारतीय सरकारी राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लाम्बा व राष्ट्रीय महामंत्री ए. कुमार का उद्बोधन होगा।