राष्ट्रीय वुशू चम्बल टाईटल कप कल से कोटा में

wushu-National-Wushu-Chambal-Title-Cup-from-tomorrow-in-Kota-bikaner-rajasthan-india

बीकानेर, 2 नवम्बर । राजस्थान वु़शू एसोसिएशन व नगर निगम कोटा द्वारा आयोजित 3 से 5 नवम्बर तक आयोजित होने वाली पांचवी वुशू चंबल टाइटल कप राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बीकानेर के रिषभ जोशी (60 kg)  देवकिशन जालप ( 70 kg ) और सुनील सियाग( 80 kg) भाग लेंगे ।

टीम मैनेजर सौऱभ आचार्य, कोच शरद जोशी   के अनुसार इस प्रतियोगिता में देश भर से 500 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय,अर्जुन अवार्डी और वर्ल्ड मेडलिस्ट वु़शू खिलाड़ी हिस्सा लेंगे । हर भार वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 51000 दूसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को ₹21000 वह तृतीय स्थान पर रहने वाले दोनों ब्रोंज मेडल दिए जायेंगे ।प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राष्ट्रीय जज गणेश कुमार हर्ष ,प्लेटफॉर्म जज बीकानेर के अजय सिंह गहलोत होंगे ।