जयपुर 20 फरवरी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज यहां कहा कि संजीवनी क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी मामले में दाखिल की गई चार्जशीट में ना तो उन्हें, ना ही उनके परिवार के किसी सदस्य को अभियुक्त बनाया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कल जोधपुर में संजीवनी क्रेडिट को आपरेटिव को लेकर गजेन्द्र सिंह शेखावत पर किए प्रहार के बाद शेखावत ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा संजीवनी क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी पर 23 अगस्त 2019 में एफआईआर दर्ज हुई थी। राजस्थान सरकार के अधीन कार्य कर रही पुलिस ने मामले की जांच की।
इस मामले में पहली चार्जशीट दिसंबर 2019, दूसरी फरवरी 2020 और तीसरी चार्जशीट 7 फरवरी 2023 को दाखिल की गई। चार्जशीट हजारों पन्ने की हैं।चार्जशीट में ना तो उन्हें, ना ही उनके परिवार के किसी सदस्य को अभियुक्त बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2018 में क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी के संचालक और उससे हुए घोटाले के मुख्य अभियुक्त कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पचपदरा से चुनाव लड़ने की पूरी कोशिश कर रहे थे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केवल और केवल उनका राजनीतिक चरित्र हनन करने की कोशिश कर रहे हैं।