हार कभी ना माने प्रगति पथ पर बढ़ते रहें – गुरु मा संगम मती

Never give up, keep moving on the path of progress - Guru Ma Sangam Mati

अजमेर,21 जुलाई ।गणिनी आर्यिका गुरु मां श्री संगममति माताजी ने आज आचार्य विद्यासागर तपोवन में प्रवचन देते हुए कहा कि हार कभी नहीं माननी चाहिए और प्रगति पथ पर चलते जाए।

उन्होने कहा कि सफलता और असफलता एक सिक्के के दो पहलू है जरूरी नहीं कि किसी के जीवन में सुख ही सुख हो और दुख ना हो और ऐसा भी नहीं होता कि किसी के जीवन में दुख ही दुख हो और सुख ना आए सफल इंसान वही है जिसने जीवन मे असफलता को देखा हो ।

उन्होने कहा असफलता के बाद जब इंसान सफल होता है तो खुशी और आनंद दुगना हो जाता है माताजी ने कहा सांसारिक जीवन मैं सुख और दुख दो आवरण हम इन से अछूते नहीं रह सकते कभी सुख तो कभी दुख जीवन भर लगा रहता है

णमोकार महामंत्र जाप अनुष्ठान मैं आज श्री आदिनाथ महिला मंडल सोनी नगर ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन पाद प्रक्षालन शास्त्र भेंट सभी का पुण्य संचय किया महिला मंडल की ओर से चंदा दोषी ललिता जैन रानी पाटनी पिंकी बज कोकिला जैन किरण सोगानी आदि महिला सदस्यों ने माता जी को श्रीफल अर्पित किए संजय कासलीवाल दीपक दोषी कमल सोगानी ने श्री जी के अभिषेक किए ।

रात्रि में 8:00 से 9:00 निरंतर चल रहे मंगलकारी णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में सोनी नगर महिला मंडल ने णमोकार मंत्र का जाप संपूर्ण दिगंबर जैन समाज अजमेर के साथ किया जागृति मंच की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किए गए
गुरु मां संगम मती चातुर्मास धार्मिक मनूहार पत्र के साथ छतरी योजना एवं पार्श्वनाथ कॉलोनी में पीले चावल बांटे

जागृति मंच द्वारा चतुर्मास प्रभावना हेतु आज के छतरी योजना एवं पार्श्वनाथ कॉलोनी के सभी दिगंबर जैन समाज बंधुओं को पीले चावल एवं चतुर्मास कार्यक्रम रूपरेखा घर घर जाकर वितरित की गई चतुर्मास अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि संगम मति माताजी के चतुर्मास के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा घर-घर वितरित करने एवं पीले चावल देने का उद्देश्य सभी जैन धर्मावलंबियों को आयोजन से जोड़ना है ।ताकि अद्भुत धर्म प्रभावना हो सके पीले चावल बांटने वालों में जागृति मंच के महावीर अजमेरा सोनिया जैन गौरव पाटोदी विशालबड़जात्या विपिन चांदीवाल सुनील पालीवाल कमल बडजात्या अशोक अजमेरा निर्मल पाटनी माणक बड़जात्या सहित अन्य सदस्यगण साथ थे ।