जयपुर, 20 जनवरी। राजस्थान शासन सचिवालय में आने वाले साल में एक ओर नया बहुमंजिला कार्यालय भवन नजर आयेगा । प्रस्तावित नया बहुमंजिला ब्लाॅक का निर्माण उत्तर एवं दक्षिण ब्लाॅक में होगा ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शासन सचिवालय परिसर में नवीन कार्यालय भवन निर्माण कार्य के लिए 273.25 करोड़ रुपए की वित्तीय सहमति दी है। प्रस्तावित भवन का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग करवायेंगा ।
गौरतलब है कि गहलोत ने सचिवालय कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शासन सचिवालय में नवीन कार्यालय भवन निर्माण के लिए घोषणा की थी। इसी घोषणा के क्रम में यह वित्तीय सहमति प्रदान की गई है।