जयपुर, 18 फरवरी। एनआईए ने पीएफआई PFI लिंक को लेकर आज जयपुर और भीलवाडा में सात स्थानों पर छापे मारे ।
जानकार सूत्रों के अनुसार एनआईए NIA ने पीएफआई के अहम सुराग मिलने के बाद यह छापेमारी की है । एनआईए द्वारा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों को उठाए जाने की जानकारी सामने आ रही है लेकिन अधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं हो पायी है ।
टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी की है। NIA ने शनिवार सुबह राजस्थान में 7 जगहों पर फ्रंट के सदस्यों के घरों पर रेड की ।
जयपुर, बूंदी, सवाईमाधोपुर और कोटा में कार्रवाई चल रही है। कोटा में तीन जबकि जयपुर, सवाईमाधोपुर, बूंदी व भीलवाड़ा में एक-एक PFI सदस्य के यहां छापे मार गए। NIA ने देर रात करीब एक बजे भीलवाड़ा की गुलनगरी में रहने वाले वाले इमरान रंगरेज के घर पर छापा मारा।