नीतीश बाबू विश्वासघाती :शाह

Nitish- babu -betrayer -amit -shah -Lakhisarai -Bihar-india

लखीसराय :Bihar :29 जून । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विश्वसघाती बताते हुए कहा कि बिहार ऐसे व्यक्ति को सौपना चाहिए क्या ? उनको भी मालूम है, इसलिए जाकर कांग्रेस की चौखट पर बैठे हैं।

Nitish- babu -betrayer -amit -shah -Lakhisarai -Bihar-india

शाह ने अगले साल होने वाले आम चुनाव की जाजम बिछाते हुए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों का बखान करते हुए नीतीश कुमार समेत विपक्षी दलों को आडे हाथों लिया ।उन्होने कहा कि नीतीश कुमार ने विश्वासघात किया है नीतीश बाबू ने हर बार घर बदले है ऐसे व्यक्ति पर बिहारवासी विश्वास नहीं कर सकते ।

शाह ने कहा कि नीतीश कुमार अरविंद केजरीवाल और लालू प्रसाद के साथ मिलकर सत्ता हथियाने का प्रयास कर रहे हो जो सत्ता के लिए सारे सिद्वान्तों को तिलांजलि देदे क्या उस पर विश्वास कर सकते है ।उन्होने एक मंच पर आये विपक्षी दलों को बीस लाख करोड का भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियों का जमघट बताते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लाल प्रसाद पर आरोपों की बोैछार की ।

अमित शाह के आज के दौरे को अगले वर्ष प्रस्तावित आम चुनाव से जोड कर देखा जा रहा है । माना जा रहा है कि बीजेपी ने विपक्षी एकता को धाराशाही करने के लिए अगले साल होने वाले आम चुनाव के प्रचार की शुरूआत अभी से ही कर दी है ।ताकि विपक्षी दल बीजेपी पर लगातार आक्रामक होकर देश मेंं बीजेपी के खिलाफ माहौल नहीं बना ले ।