नयी दिल्ली, 6 सितम्बर । वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर है ।
नीतीश कुमार विपक्ष को एक जुट करने के लिए दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे है । नीतीश कुमार ने कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिल कर लम्बी बातचीत की । दोनों के बीच किन मुददों को लेकर बातचीत हुई इसकी विस्तृत जानकारी तो सामने नहीं आयी है लेकिन विपक्ष को एकजुट करने में उठाए जाने वाले कदमों पर विचार किया गया है ।
नीतीश कुमार का आज अरविन्द केजरीवाल, सीताराम येचूरी ,डी राजा समेत अन्य कई विपक्षी नेताओं से मिलने का कार्यक्रम तय है ।