पटना, 9 अगस्त । लम्बे समय से जिसकी उम्मीद की जा रही थी, आखिर वो घडी आज उस समय आ गई जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौप दिया ।
पटना और दिल्ली में कल मध्याहन बाद से अचानक तेज हुई राजनीतिक सरगर्मियां उस समय चरम पर पहुंच गयी जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को फोन किया ।हालाकि इससे पहले काफी कुछ उलट पुलट हो चुका था लेकिन उल्टी गिनती तो उसी दिन शुरू हो गई जब भाजपा ने नीतीश कुमार की सहमति के बिना आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाया ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से भेटकर अपने पद से इस्तीफा सौप दिया । राज्यपाल ने उन्हे नया मुख्यमंत्री के पद संभालने तक काम करने के लिए कहा है । राज्यपाल द्वारा इस्तीफा स्वीकार करने के साथ हीबिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट गया है।
नीतीश कुमार इस्तीफा देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। वहां कुछ समय रूकने के बाद तेजस्वी यादव के साथ राजभवन पहुंच कर राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा किया। राजद सूत्रों के अनुसार कल बुधवार को मुख्यमंत्री ओैर उप मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा संभवत कुछ मंत्री भी शपथ ले ।