नीतीश.तेजस्वी सरकार ने जीता विश्वास मत

Nitish- Tejashwi- Sarkar- won -the -trust- vote-patna-bihar

पटना, 24 अगस्त । बिहार में राजनीतिक धमाचौकडी के बाद विधानसभा में आज नीतीश.तेजस्वी सरकार ने बहुमत सिद्ध कर दिया।
विपक्ष के वॉकआउट के बाद भी सत्ता पक्ष ने वोटिंग की मांग की।

बीजेपी MLA  का कहना था कि जब बहुमत ध्वनि मत से पारित हो गया तो वोटिंग क्योंघ् वोटिंग में सत्ता पक्ष को 160 विधायकों का वोट मिला। सरकार को ओवैसी की पार्टी ।प्डप्ड ने भी समर्थन दिया है।

विश्वास मत से पहले विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।सीएम नीतीश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। भाजपा नेताओं को कहा कि जितना बोलोगे, उतना ही केंद्र वाला जगह देगा। इस पर बीजेपी विधायक नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर गए। इस पर नीतीश ने कहा कि ये भाग गए।