जयपुर, 16 सितम्बर ।राजस्थान उच्च न्यायालय ने जयपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्यों पझिनी.दीयाकुमारी व अन्य की ओर से टाउनहाल:पुरानी विधान सभा भवन:और होमगार्ड कार्यालय के कब्जे को लेकर दायर अपील याचिका खारिज कर दी है ।
राजस्थान उच्च न्यायालय के इस निर्णय से जयपुर पूर्व राजपरिवार को बड़ा झटका लगा है । जयपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्यों ने सवाई मान सिंह टाउन हाल और होमगार्ड भवन का कब्जा दिलवाये जाने की अपील की थी जिसे न्यायालय ने खारिज कर दी ।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा टाउनहालॅ :पुराना विधान सभा भवन:में म्यूजियम बनाने का काम अन्तिम चरण में चल रहा है । न्यायालय में राजपरिवार की ओर से दायर अपील के उहापोह की स्थिति बनी हुई थी लेकिन अब म्यूजियम के लोकापर्ण का मार्ग प्रशस्त हो गया है । राज्य सरकार को इस निर्णय से बडी राहत मिली है ।