पत्रकार बलदेव माटा,पंजाबी समाज विकास संस्था के उपाध्यक्ष एंव उदयपुर संभाग प्रभारी मनोनीत

Nominated- Baldev -Mata- Vice -President -of -Punjabi -Samaj -Vikas- Sanstha -and -in-charge -of- Udaipur -division

रावतभाटा, 21 जनवरी । पंजाबी समाज विकास संस्था के सेवाभावी बलदेव माटा को प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ उदयपुर संभाग का प्रभारी मनोनीत किया  है।

पंजाबी समाज विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सगन लाल डोडा ने माटा का मनोनयन किया है । । डोडा ने माटा से उदयपुर संभाग के प्रत्येक शहर में अपनी समुदाय के लोगों को संस्था में जोड़कर दायित्व पूरण करने के निर्देश दिए हे ताकि उन स्थानों की कार्यकारणी घोषित करे ।