उत्तर रेलवे ने पूर्वोत्तर रेलवे को हरा कर चैम्पियन

Northern -Railway -became -champion- by- defeating- North- Eastern- Railway-handball-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 28 मार्च । उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ द्वारा के. पी. सिंह स्टेडियम, गणपति नगर, जयपुर में आयोजित 15 वीं ऑल इंडिया रेलवे हेन्डबाल (महिला एवं पुरूष) चैम्पियनशिप का समापन हुआ।

15 वीं ऑल इंडिया रेलवे हेन्डबाल (महिला एवं पुरूष) चैम्पियनशिप 2023 में उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, रेलवे बोर्ड, डीजल लोकोमोटिव वर्क्स की हैन्डबाल टीमों ने भाग लिया। चैम्पियनशिप में 8 पुरूष और 5 महिला वर्ग की टीमों के कुल 112 पुरूष व 65 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।

पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में उत्तर रेलवे ने पूर्वोत्तर रेलवे को 24–22 से एवं महिला वर्ग में भी उत्तर रेलवे ने पूर्वोत्तर रेलवे को कांटे की टक्कर में 21–20 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष एवं महिला वर्ग में क्रमशः बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चैम्पियनशिप के महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में उत्तर रेलवे की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री प्रेमचंद लोचब, कार्यकारी निदेशक, खेलकूद/रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड नई दिल्ली ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया।