Jaipur जयपुर,5 दिसंबर । बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा जन आक्रोश यात्रा को प्रदेश भर में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है ।
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से 75 हजार किलोमीटर की यात्रा करेगी, इस यात्रा के माध्यम से गांवों व शहरों में चौपाल और नुक्कड़ सभाएं आयोजित होगी।
उन्होने कहा कि कल यात्रा के पहले दिन लगभग 6 हजार 500 किमी की यात्रा सब विधानसभाओं में पूरी हो चुकी है। 13 सौ से अधिक नुक्कड़ सभाएं, एवं 14 सौ से अधिक चौपाल हो चुकी है। लाखों की संख्या में सरकार से पीड़ित जनता भाजपा की इस यात्रा में शामिल हो रही है।
कर्नल राठौड ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट्राचार, कुशासन सहित अन्य मुददों को लेकर गरजे । उन्होने भारत जोडो यात्रा में जय सियाराम के नारे लगाने को लेकर कहा कांग्रेस मौका परस्त है, राहुल गांधी द्वारा नई नई हिन्दूत्व की राह पकड़ने से कुछ नहीं होगा भाजपा इस देश की संस्कृति की रक्षा करने वाली पार्टी है, कांग्रेस पायरेटेड है।