नोटिस का नहीं मिला जवाब , राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

Noticia-not- received- Delhi -Police -reached -Rahul- Gandhi's- house-india-congress

नयी दिल्ली, 19 मार्च ।दिल्ली पुलिस आज अचानक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद राहुल गांधी के घर पहुंची है।

भारत जोडो यात्रा के कश्मीर में समापन के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर दिल्ली पुलिस उनसे बात करना चाहती है। जानकारी के लिए बता दें कि 16 मार्च को दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस दिया था । राहुल गांधी द्वारा नोटिस का जवाब नहीं देने पर दिल्ली पुलिस बिना सूचना दिए आज उनके घर पहुंची।

दरअल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीर में कहा था कि उन्होंने महिलाओं से मुलाकात की है उनसे कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है।फोटो साभार सोशल मीडिया