अब राजनीतिक के चतुर खिलाडी शरद पवार पर निगाहे ….. ?

ncp-Now- all- eyes -are- on -Sharad- Pawar- the -shrewd -player- of- politics-mumbai-india

मुम्बई, 2 जुलाई । अवकाश के दिन लोग छुटिटया मना रहे है लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में आज जोरदार भूचाल आ गया जब एनसीपी के नेता और शरद पवार के भतीजे ने एकनाथ शिन्दे सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ।

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री एक नाथ शिन्दे और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । यहीं नहीं एनसीपी के अन्य 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली ।अजित पवार के अनुसार उन्हे 40 विधायकों का समर्थन हासिल है ।

इधर एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा आज पार्टी की मिटिंग नहीं होकर विधायकों की मिटिंग हुई थी । शरद पवार अब अजित पवार और जिन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है उनको लेकर क्या निर्णय लेते है उस पर निर्भर करेगा एनसीपी का भविष्य ।

राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि हो सकता हो अजित पवार को उनके चाचा शरद पवार का अन्दरखाने समर्थन रहा हो । क्यूंकि अभी तक शरद पवार ने अजित पवार और इनके साथ शिन्दे सरकार में शामिल हुए एनसीपी 9 विधायकों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है । प्रफुल पटेल का राजभवन में शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद रहना बडे राजनीतिक सकेंत कर रही है ।

गलियारों में चल रहीं चर्चाओं के अनुसार अजित पवार के कदम को लेकर एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार यह कहते हुए मौन स्वीकृति दे देंगे कि यह विधायकों का निर्णय है पार्टी का नहीं । ऐसे में एनसीपी में विभाजन नहीं होगा और एनसीपी सरकार में भी शामिल रहेगी और विपक्ष में भी ।

राजनीतिक के चतुर खिलाडी शरद पवार को आन्तरिक रूप से बीजेपी से मदद मिलती रहेगी और केन्द्रीय एजेसियों द्वारा संभावित अपने सदस्यों के खिलाफ उठाए गए कदम पर अगली कार्यवाही या संभावित होने वाली कार्रवाई रूक जायेगी ।
पूरे राजनीतिक घटनाक्रम पर अब सबकी नजरे शरद पवार पर लगी हुई है , शरद पवार क्या कदम उठायेंगे वो उनका राजनीतिक भविष्य तय करेगा ।