अब खुद प्रभु राम मेरे साथ आ गए।उद्धव ठाकरे

Lord- Ram -himself- has- come -with- me- Uddhav -Thackeray-mumbai-india

मुम्बई, 19 फरवरी ।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा उन्होंने मेरा धनुष-बाण छीन लिया, मगर अब खुद प्रभु राम मेरे साथ आ गए।

ठाकरे ने आज यहां कहा कि मैंने कल रास्ते पर उतरकर चुनौती दी है कि अगर आप में हिम्मत है तो आप चुराया हुआ धनुष-बाण लेकर सामने आइए और मैं मेरी मशाल लेकर आता हूं फिर देखते हैं क्या होता है।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में कल मान्यता दे दी थी।इस निर्णय से उद्धव ठाकरे काफी गुस्से में है ।