अब बेटियों के नाम पर होंगी सड़कें – मुख्यमंत्री

Now -roads -will- be -in -the -name -of- daughters -MP- Chief- Minister-bopal-india

भोपाल, 2 नवम्बर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बड़े लोगों के नाम पर सड़क का नाम रखने की परंपरा पुरानी है,अब बेटियों के नाम पर होंगी सड़कें ।

उन्होने कहा कि देश दुनिया में आज पहली बार बेटियों के नाम पर किसी मार्ग का नामकरण किया जा रहा है। भोपाल में भारत माता चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे तक का मार्ग जो अभी स्मार्ट सिटी सड़क से जाना जाता है, अब “लाड़ली लक्ष्मी पथ” के रूप में जाना जाएगा।

मुख्यमंत्री आज चौहान भारत माता चौराहे पर “लाड़ली लक्ष्मी पथ” लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री  ने कहा बेटियों के सम्मान से बड़ा कोई दूसरा सम्मान नहीं है। हमने तय किया है कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में “लाड़ली लक्ष्मी पथ” विकसित किए जाएंगे ।