अब बीजेपी में हलचल ,4 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए ।

bjp-Now- there -is -a -stir- in -BJP- the -state- presidents- of 4- states- have -been- changed-delhi-india

नई दिल्ली, 4 जून । प्रधानमंत्री निवास पर विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नडडा, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह और BJP संगठन महामंत्री बी एल सन्तोष के बीच हुई बैठक के नतीजे  सामने आने लगे है ।

बैठक के नतीजों की आज से शुरूआत हो गई है । बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय संगठन में बदलाव करते हुए केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी तेलंगाना , डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश  , सुनिल जाखड को पंजाब और बाबू लाल मंराडी को झाारखड का बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया  है । चार में से तीन नेता ऐसे है जिनका बीजेपी से पहले अन्य राजनीतिक दल से सम्बध था ।

राजनीतिक गलियारों में तैर रहीं खबरों के अनुसार बीजेपी जल्द ही मध्य प्रदेश गुजरात,कर्नाटक,गुजरात,केरल,हरियाणा और जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष बदले जा सकते है ।माना जा रहा है कि वर्ष 2024 में प्रस्तावित आम चुनाव को देखते हुए यह बदलाव किए जा रहे है ।