जयपुर 6 अप्रैल । गुलाबी नगरी जयपुर की नूपुर माथुर को बर्लिन की हर्टी स्कूल ने 40 लाख रूपए की स्कालरशिप प्रदान की है।
नूपुर माथुर को स्कालरशिप मास्टर्स फार पब्लिक पालिसी कोर्स के लिए मिलीं है। नूपुर माथुर ने इससे पहले वीआईटी चेन्नई से बीसीए एल एल बी में ग्रेजुएशन किया था। नूपुर माथुर फिलहाल टीचर फार इंडिया फैलोशिप के लिए हैदराबाद में है। कोर्स बर्लिन में अगस्त से शुरू होगा।