उदयपुर, 18 जनवरी । चित्रगुप्त सभा उदयपुर की नव निर्वाचित कार्यकारिणी (2023-2025) का शपथ ग्रहण समारोह आज श्री चित्रगुप्त सभा भवन (हिरन मगरी सेक्टर 4 स्थित ) पर आयोजित हुआ ।
नवीन कार्यकारिणी में डा. गिरीश नाथ माथुर, अध्यक्ष ,महेंद्र कुमार माथुर (लाला साहब) उपाध्यक्ष, दिनेश माथुर मुख्यसचिव, गोविंद माथुर वित्त सचिव, वीरेंद्र माथुर (गोपाल)सह सचिव, दिलीप माथुर सामाजिक एवं सांस्कृतिक सचिव, सन्नी माथुर शिक्षा सचिव एवं अरविन्द माथुर ने क्रीड़ा सचिव पद पर शपथ ग्रहण की ।
नवनिर्वाचित सदस्यो को पूर्व सभा अध्यक्ष ललित नारायण माथुर ने शपथ दिलवाई । कार्यक्रम में समाज के विशिष्ट सदस्य, महिलाये एवं युवाओ की अपार उपस्थित रही । शपथ के तुरंत बाद समाज की महिलाओ ने निर्वाचित अध्यक्ष गिरीश नाथ माथुर को महिलाओ को सदस्य बनाने एवं वोट देने के अधिकार देने हेतु निवेदन ज्ञापन दिया। समारोह मे मंच संचालन राज कुमार माथुर ने किया । शपथ ग्रहण के पश्चात् स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया ।