ऑयल इण्डिया की पेट्रोलियम माइनिंग में रुचि

Oil -India's- interest- in -petroleum -mining-jaipur-rajasthan-india

जयपुर,14 अक्टूबर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य में डिसकवर्ड स्मॉल फिल्ड पॉलिसी के तहत जैसलमेर बीकानेर के 67 वर्ग किलोूमीटर क्षेत्र में पेट्रोेल माइनिंग लीज के लिए ऑयल इण्डिया आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि ऑयल इण्डिया द्वारा राज्य में इस समय तनोट डांडेवाला और बागेवाला में भारी तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जा रहा हैं राज्य में पांच स्थानों पर पेट्रोलियम अन्वेषण लाइसेंस के तहत खोज कार्य किया जा रहा है।

एसीएस माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल शुक्रवार को सचिवालय में ऑयल इण्डिया के सीएमडी डॉ. रणजीत रथ से चर्चा कर रहे थे।  डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य में एक लाख 50 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में 4 पेट्रोलिफेरस बेसिन है। उन्होंने बताया कि इनमें पीएमएल के तहत ऑयल इण्डिया, ओएनजीसी को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के 11 लीज जारी है और इनके द्वारा उत्पादन किया जा रहा हैं वहीं एक्सप्लोरशन लाइसेंस के तहत वेदान्ता, ओएनजीसी और ऑयल इण्डिया द्वारा अन्वेषण कार्य किया जा रहा है।