ओके प्लस स्क्वायर मानसरोवर वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव संपन्न

OK -Plus -Square -mansarover - Welfare- Society -elections -concluded-jaipur-rajasthan-india

जयपुर,30 जनवरी । ओके प्लस स्क्वायर वेलफेयर सोसाइटी मानसरोवर जयपुर के  कार्यकारिणी चुनाव में एम एस पोलोस अध्यक्ष और सौरभ माथुर को सचिव  चुना गया है ।

पंकज खंडेलवाल उपाध्यक्ष,  प्रदीप पीआर कोषाध्यक्ष,  देवकीनंदन गोधा संयुक्त सचिव,  फलक अग्रवाल संयुक्त कोषाध्यक्ष चुने गए, इसके अतिरिक्त श्रीमती अंजू गुप्ता, श्रीमती चंद्रकला गुप्ता, श्रीमती राधा मित्तल,  मयूर मधु, श्री जितेंद्र भट्ट,  अल्केश गुप्ता,  शीतल पाटीदार व राजेंद्र पुरी गोस्वामी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

ओके प्लस वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान सोसायटी एक्ट के अंतर्गत एक रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी है जो मानसरोवर के सबसे बड़े कमर्शियल भवन ओके प्लस  स्क्वायर का संचालन करती है जहां एयरटेल, टैफे, इंडस इंड  बैंक समेत 100 से अधिक ऑफिस और शोरूम स्थित है।