चौथ का बरवाड़ा:जयपुर: 10 जनवरी । चौथ माता के मेले के अवसर यात्रियों की सुविधा के लिए 9 जनवरी से 11 जनवरी तक बिलासपुर-भगत की कोठी, बीकानेर-बिलासपुर, दुर्ग-अजमेर व अजमेर-दुर्ग रेलसेवाओं का चौथ का बरवाड़ा स्टेशन रूकेगी ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेन 10 जनवरी एवं 11 जनवरी को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 19.02 बजे आगमन कर 19.04 बजे प्रस्थान करेगी। उन्होने बताया कि गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 10.01.23 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 09.19 बजे आगमन कर 09.21 बजे प्रस्थान करेगी।
शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 10.01.23 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 13.17 बजे आगमन कर 13.19 बजे प्रस्थान करेगी वही गाडी संख्या 18708, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 10.01.23 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 22.53 बजे आगमन कर 22.55 बजे प्रस्थान करेगी।