एक हज़ार बच्चे लिखेंगे  वी लव जयपुर , स्टोरी टेलिंग  के साथ कटेगा केक

jaipur-children -will- write- We -Love -Jaipur- cake- will- be -cut- with- story- telling-rajasthan-india

जयपुर, 17 नवम्बर ।गुलाबी नगर जयपुर का स्थापना दिवस इस बार टीम एयू जयपुर मेराथन द्वारा तीन दिवसीय समारोह के रूप में मनाया जायेगा जिसमे स्थापना दिवस समारोह  18 नवम्बर को मानसरोवर स्थित  रयान इंटरनेशनल स्कूल में अनूठे तरीके से मनाया जाएगा .

एयू जयपुर मेराथन के सीइओ मुकेश मिश्रा और रयान इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर की प्रिंसिपल सरिता कटियार ने बताया की 18 नवम्बर को एक हज़ार बच्चे मिलकर वी लव जयपुर लिखेंगे और केक काटेंगे साथ ही जयपुर की स्थापंना की जर्नी को बताते हुए म्हारो जयपुर स्टोरी टेलिंग होगी ,  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जन नेता पंडित सुरेश मिश्रा , जयपुर के उप महापोर पुनीत  कर्नावट  और एयू स्माल फाइनेंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष सौरभ ताम्बी के साथ शहर के गणमान्य नागरिक और रोटरी क्लब मेट्रो के सदस्य उपस्थित रहेंगे ।

19 नवम्बर को जयपुर दशा और दिशा पर बनीपार्क में संस्कृति युवा संस्था के कार्यालय में परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा  और  20 नवम्बर को किड्स मेराथन होगी  जिसमे 60 स्कूल के लगभग 4000 बच्चे शामिल होंगे   । मैराथन में  4 कैटेगरी होंगी. साल से कम उम्र के बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ दौड़ते हुए 1 किमी का रन पूरा करेंगे । 12 साल से कम उम्र के बच्चे 2 किमी16 साल से कम उम्र के बच्चे 3 किमी और 18 साल से कम उम्र के बच्चे 4 किमी दौड़ लगाने वाले है. यह किड्स मैराथन विटी रोड मानसरोवर  से शुरू होकर मध्यम मार्ग,शिप्रा पथ होते हुए वापस रयान इंटरनेशनल स्कूल पर  ख़तम होगी  ।दौड़ में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मैडल दिया जाएगा.