जोधपुर, 17 नवम्बर ।रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी (जोधपुर)-नागपुर स्पेशल (एक तरफा) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04809, भगत की कोठी (जोधपुर)-नागपुर स्पेशल (एक तरफा) रेलसेवा आगामी 21 नवम्बर से सोमवार को भगत की कोठी से 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.50 बजे नागपुर पहुंचेगी । यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा,जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, भोपाल, रानी कमलापति, होशंगाबाद, ईटारसी व बेतुल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।