अंगदान सभी दानों में श्रेष्ठ है:मुख्यमंत्री

Organ- donation -is- the -best- among -all- donations- Chief- Minister-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 19 जनवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अंगदान सभी दानों में श्रेष्ठ है, इसलिए इसे महादान कहते हैं।

गहलोत ने कहा कि एक व्यक्ति के अंगदान से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को नया जीवन मिलता है। परिवार से एक व्यक्ति के चले जाने का दुःख असहनीय होता है, लेकिन उसके अंग से मिलने वाले नए जीवन से वह स्वयं और अपने परिवार को गौरवान्वित बनाता है। राज्य सरकार द्वारा निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के साथकृसाथ अंगदानकृमहादान के लिए भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

गहलोत ने सीकर के राधाकिशनपुरा के 22 वर्षीय अशोक सैनी के मरणोंपरांत अंगदान से 4 लोगों को मिले नए जीवन को प्रेरणादायक बताया।