भारतीय संस्था,लाइन्स क्लब ड्रीम प्लेनेट और टाइम स्क्वायर ने किया आयोजन

Organized- by- Indian -organization- Lines- Club -Dream -Planet- and -Time -Square-jaipur-rajasthan-india

Jaipur जयपुर, 2 फरवरी । भारतीय संस्था,लाइन्स क्लब ड्रीम प्लेनेट और टाइम स्क्वायर ने गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी मनायी ।
इस मौके पर बच्चों का चित्रकला प्रतियोगिता रखी गयी और बुजुर्गो का सम्मान किया गया और प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर आये बच्चों को पुरस्कार दिए गए।

भारतीय संस्था से अमृता सक्सेना ,वंशिता ,वान्या ,देवेश , प्रिया ,सोनिया ,पिंकी ,रिया , गणेश ,श्रेष्ठ ,हितेश ,लाइन्स क्लब से मंजू मित्तल , नीलम जैन ,निमिशा ,निताशा ,टाइम स्क्वायर से उषा भंडारी ,तृप्ति सेठ ,मधु शुक्ला ,श्यामा अग्रवाल ,सुनीता जैन ,वंदना ,कुमुद मौजूद रहे ।