संगठित समाज ही विकास की धुरी : डॉ माथुर

Organized- society -is- the -axis -of -development- Dr- Mathur-kayastha-today-udaipur-rajasthan-india

Udaipur उदयपुर ,  31 जनवरी । श्री चित्रगुप्त सभा द्वारा 74 वे गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण समारोह सभा भवन पर आयोजित किया गया । सभा अध्यक्ष डॉ गिरीश नाथ माथुर ने झंडारोहण कर सभा को सम्बोधित किया और अपने विचार व्यक्त कर कहा की समाज को सदैव संगठित रह निरंतर आगे बढ़ना चाहिए ।

डॉ माथुर ने भारत के संविधान की विशेषताएं बताते हुए कहा की हमारे देश की महिलाओ को भी बराबर का अधिकार दिया गया है ।
इसी कड़ी में 15 वर्ष के बच्चो की चित्रकला प्रतियोगिता , नृत्य, कविता एवं महिलाओ एवं बच्चो के लिए चेयर रेस , चम्मच रेस, सितोलिया आदि खेलो का भी आयोजन किया गया जिसकी समाज के लोगो ने भरपूर सराहना की ।

समारोह में कार्यकारिणी सदस्य गोपाल माथुर ,दिलीप माथुर ,सन्नी माथुर ,गोविन्द माथुर,अरविन्द माथुर ,एवं पूर्व अध्यक्ष ललित नारायण माथुर ,नरेन्द्र (नवीन ) माथुर, श्याम नारायण माथुर, नरेन्द्र माथुर (नीलू ) , शक्ति नारायण माथुर, केदार नाथ माथुर, सिमलोत साहब, प्रेम बिहारी माथुर, योगेश माथुर, राजेश नाग, शिरीष नाथ माथुर, अंकुर माथुर, जगदीश नारायण माथुर एवं कई सम्मानित समाज जन ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन कर पुरस्कृत किया । धन्यवाद उपाध्यक्ष महेंद्र माथुर ने दिया एवं संचालन दिनेश माथुर ने किया ।