शहीद मेजर आलोक माथुर की जयंती पर आयोजन आज

martyr-Organized -today -on -the -birth -anniversary -of -martyr- Major- Alok- Mathur-jai-jawan-jouti-kayasthatoday-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 16 सितम्बर ।शहीद मेजर आलोक माथुर सेना मेडल मेमारियल समिति की ओर से आज अमर जवान ज्योति पर शाम साढे पांच बजे देश भक्ति गीत संध्या, शहीद परिवारजनों का सम्मान और प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा । ।यह आयोजन शहीद मेजर आलोक माथुर सेना मेडल की54 वीं जयंती के मौके पर हो रहा है ।

समिति के अध्यक्ष आर एस माथुर और सचिव मुकेश दत्त माथुर ने सर्वसमाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आने का अनुरोध किया है ।