आमजन को महंगाई से अधिकतम राहत देना हमारा ध्येय: मुख्यमंत्री

Shapura-Our -aim -is- to- give- maximum -relief- to- the- common -man- from -inflation- Chief- Minister-jaipur-rajasthan

शाहपुरा(जयपुर), 12 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करना महंगाई राहत कैम्पों का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होने यहां महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करने के बाद लाभार्थियों से बातचीत कर रहे थे । उन्होने कहा कि अब तक राज्य के 85 लाख परिवार महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से जनहितेषी योजनाओं से जुडें हैं एवं 3.86 करोड़ लोगों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिए जा चुके हैं।

गहलोत ने कहा कि शिक्षा राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में से है। राज्य सरकार द्वारा वंचित वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए प्रदेशभर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए हैं। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फाॅर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत 500 बच्चों की विदेश में निःशुल्क पढ़ाई का प्रावधान किया गया है। विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने से बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगा तथा देश-प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।