नई दिल्ली,6 सितम्बर। विपक्ष को एकजुट करने के लिए दिल्ली फेरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां कहा कि पीएम पर की कोई इच्छा नहीं है ।
नीतीश कुमार ने येचुरी से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्षी दलों को एक करने की कोशिश कर रहा हूॅ । हम लोग आपस में बात कर रहे है । हम एक हो जाए:विपक्षःतो बहुत बडी ताकत होगीे ।
नीतीश कुमार ने कहा कि सारे लोग मिल जाएःविपक्षः यही प्रयास है । लोकतंत्र को बचाना हमारी प्राथमिकता है । विपक्ष को एकजुट करना होगा ।
बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए तीन दिन के दिल्ली दौरे पर आये नीतीश कुमार ने कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की । आज सीताराम येचुरी से मिल चुके है । नीतीश कुमार का आज शरद पवार, अखिलेश यादव, अरविन्द केजरीवाल समेत विपक्षी दलों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम तय है ।