हवाई अडडे से तीन किलो से अधिक सोना जब्त

airport-Over 3 kg- gold- seized -from -mumbai-airport

मुम्बई, 7 मई । डीआरआई ने छत्रपति शिवाजी महाराज अन्तरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर करीब दो करोड एक लाख रूपए कीमत का 3.35 किलोग्राम सोना बरामद किया है।

राजस्व खुफिया निदेशालय के अनुसार सोना पेस्ट के रूप में बरामद किया गया है । DRI ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है ।File photo courtesy social media