मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण

Padma- Vibhushan -posthumously- to- Mulayam -Singh -Yadav-honor- was -given -to -President -Draupadi- Murmu -and- was -received- by- the -leader's -son- and- SP- President -Akhilesh -Yadav-delhi-india

नयी दिल्ली, 5 अप्रैल । राष्ट्रपति भवन में आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी ;सपा के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिया गया यहे यह सम्मान नेता जी के बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ग्रहण किया। राष्ट्रपति भवन में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदीए गृहमंत्री अमित शाह आदि भी मौजूद रहे।

मुलायम की पुत्रवधू सांसद डिंपल यादव ने भी कहा था कि नेताजी का सम्मान पहले ही हो जाना चाहिए था। आने वाले समय में हमारी सरकार से मांग रहेगी कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए। उधर सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान ष्भारत रत्नष् को छोड़कर दूसरा कोई सम्मान नहीं फबता है।फोटो साभार सोशल मीडिया