चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने शहीद अम्बालाल को उनके गांव जाकर भेंट किया तेल चित्र

Painter Chandra -Prakash- Gupta- presented -an -oil -painting to- martyr- Ambalal- after- visiting- his -village-tonk-rajasthan-india

पीपलू (टोंक),12 दिसम्बर। आसाम के नौ गांव में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवान अम्बालाल जाट के निवास मोहनपुरा, पीपलू (टोंक) में पहुंच कर जयपुर के जाने माने चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता और राजस्थान सरकार के राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य रामफूल गुर्जर व एडवोकेट यूनूस खान ने उनकी पत्नी रतनी देवी व परिजनों को शहीद का तेल चित्र भेंट किया।

शहीद की पत्नी व परिजन अम्बालाल के जीवंत तैल चित्र को देखकर कर भावुक को गए। और चित्रकार गुप्ता के कार्य की सराहना करते हुए शहीद की पत्नी ने कहा आपने हमें यह अनमोल उपहार दिया है।

उल्लेखनीय है कि चित्रकार गुप्ता पिछले 24 वर्षों से निरंतर शहीद सैनिकों के तैल चित्र तैयार कर उनके परिजनों को गांव /ढाणी पहुंचकर भेंट कर रहे हैं वह अभी तक 300 से अधिक चित्र भेंट कर चुके हैं।