मुम्बई , 28 मार्च । आप AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने अपने ट्वीट से फिल्म अभिनैत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के रिश्ते को कंफर्म कर दिया है।
हालाकि परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने इस बारे में पुष्टि भी नहीं कीं है तो खंडन भी नही किया है ।
परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा उस समय ट्रोल हुए जब उन्हे एक रेस्टोरेंट से साथ निकलता वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ।
आप MP सांसद संजीव अरोड़ा ने अपने ट्वीट में परिणीति और राघव चड्ढा की फोटो शेयर की है। दोनों की फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं आशा करता हूं कि दोनों का साथ प्यार, कंपेनियनशिप से भरा रहे। मेरी शुभकामनाएं!