नई दिल्ली 19 जनवरी। संसद की विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति सांसद पीपी चौधरी की अगुवाई में राजस्थान में पांच दिवसीय अध्ययन दौरे पर रहेंगी। यह दौरा शुक्रवार 20 जनवरी को जोधपुर से शुरू होकर बुधवार 25 जनवरी को उदयपुर में सम्पन्न होगा।
पाली राजस्थान के सांसद पीपी चौधरी और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पी पी चौधरी वर्ष 2019 से इस संयुक्त संसदीय समिति की अध्यक्ष है।
सांसद चौधरी ने बताया कि समिति जोधपुर, पाली एवं उदयपुर में अपने प्रवास के दौरान विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर बैठकें कर संसद के पटल पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी ।इस समिति में वर्तमान में कुल 30 सदस्य है जिसमे से 20 लोकसभा एवं 10 राज्य सभा सदस्य है। समिति ने 17वी लोकसभा के दौरान अब तक कुल 19 रिपोर्ट संसद में पेश की है।
सांसद चौधरी ने बताया कि अध्ययन दौरे के दौरान जोधपुर, पाली एवं उदयपुर में स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा और इसके अंतर्गत आमजन को आने वाली समस्याओं एवं सुझावों पर समिति अपनी रिपोर्ट बनाएगी। इसके साथ ही यह समिति जोधपुर में मोदी सरकार की महत्वकांक्षी “पड़ोसी प्रथम नीति” विषय पर बोर्डर सेफ्टी व सुरक्षा और भारत की सांस्कृतिक विरासत, लोक कलाओं एवं पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण मसलों पर विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कला, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग एवं भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद् (आईसीसीआर ) के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर धरातल की स्थिति की जानकारी लेगी।
संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य उदयपुर में भारत की सुरक्षा नीति के सदर्भ में “क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक आतंकवाद से मुकाबला” करने एवं एक राज्य से दूसरे राज्य के मध्य आर्थिक जुड़ाव को सुगम एवं सरल बनाने वाले विभिन्न पहलुओं पर विदेश मंत्रालय के उच्च अधिकारियों और राजस्थान की मुख्य सचिव के साथ बैठक करेगी।