ट्रेन हादसे में घायल यात्री पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर से पीडित

balashor-train-Passenger- injured -in -train -accident- suffering -from -post-traumatic- stress- disorder-india

बालासोर:ओडिसा: 10 जून ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भयावह ट्रेन हादसे में बचे यात्री हादसे के पलों को भूला नहीं पा रहे है ।
इस हादसे में घायल यात्री जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है या स्वस्थ्य होकर घर लौट गये यात्रियों में पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (पीटीएसडी)बीमारी के संकेत मिल रहे हैं।

एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 100 से अधिक यात्री मरीजों में से 40 अब भी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया है कि इनमें से ज्यादातर मरीजों में पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (पीटीएसडी) के संकेत मिल रहे हैं। इनमें से कई मरीज सही से सो नहीं पा रहे हैं। वहीं कुछ तो केवल दीवारों को ही देखते रहते हैं।