पठान ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया ।

Pathan -broke- the- record -of- Bahubali 2-shahrukh-khan-mumbai-india

मुम्बई, 19 फरवरी ।शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है।
पठान फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने करीब चार साल बाद हिंदी सिनेमा में धमाकेदार वापसी की है। शाहरुख की पठान फैंस को खूब पसंद आ रही है।

25 जनवरी को जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, उसके बाद तो बादशाह के फैंस में फिल्म को लेकर ऐसी दीवानगी देखी गई कि लोग इसके टिकट के लिए मुंहमांगी कीमत तक देने को तैयार थे। वहीं अब शाहरुख खान और उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी  है कि पठान ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।